HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के डडई गांव में 4 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालाँकि मकान में आग कैसे लगी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी तरफ अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छापे राम पुत्र भिखम राम और रामदेई पत्नी स्व. भादर सिंह के काष्टकुणी शैली से बने चार मंजिला मकान में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। वही घर में आग की लपटें उठती देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक 16 कमरे जलकर राख हो चुके थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group