राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्रिमंडल की पिछले 16 बैठकों में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों से कार्यान्वयन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि जनहित में किए गए निर्णयों का शीघ्र लाभ जनता को मिल सके।
बैठक में बताया गया कि 13 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 तक आयोजित हुई कुल 16 मंत्रिमंडलीय बैठकों में 288 निर्णय लिए गए थे, जिनमें से 273 निर्णय पूरी तरह से कार्यान्वित हो चुके हैं। शेष 15 निर्णयों पर चर्चा की गई, जिनमें वन, सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, बागवानी, उद्योग, राजस्व, परिवहन, कृषि और कार्मिक विभाग से जुड़े निर्णय शामिल थे।
जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों को शेष निर्णयों के कार्यान्वयन के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सदस्य सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन और संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग कुलविंद्र सिंह भी बैठक में मौजूद रहे।