मंडी
डीआरडीए हॉल के बाहर कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात
डीसीसी बैठक के दौरान मंडी में हंगामा
बीजेपी सांसद कंगना रनौत मंडी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ले रही हैं। इसी दौरान डीआरडीए हॉल के बाहर हिमाचल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बयान से नाराज हैं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना रनौत के मंडी दौरे के दौरान दिए गए एक बयान से नाराज हैं। इसी के चलते उन्होंने ‘बदतमीज सांसद गो बैक’ के नारे लगाए और विरोध जताया।
डीआरडीए हॉल के बाहर तैनात किया पुलिस बल
डीआरडीए हॉल के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
लगातार सुर्खियों में हैं कंगना रनौत
सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के दौरे पर हैं और लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बिजली बिल को लेकर सवाल उठाए थे और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भी तंज कसे थे। इसी को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group