HNN/मंडी।
सुंदरनगर (मंडी) में नौलखा में सुंदरनगर बाईपास के नीचे से सुंदरनगर शहर को आने वाले संपर्क मार्ग पर एक जीप ने आगे जा रही कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन कार की डिक्की को जीप की टक्कर में काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद करीब 10 मिनट तक सड़क पर जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर धनोटू पुलिस थाने के दल ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
कार एचपी 32ए-6165 मंडी से सुंदरनगर की ओर आ रही थी। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सूचना मिलने पर धनोटू पुलिस थाने के दल ने मौके पर पहुंचकर जांच शूरू कर दी। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





