HNN/मंडी
मंडी जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से चलाई गई डिजिटल एक्स-रे मशीन पिछले चार माह से खराब पड़ी हुई है। इससे अस्पताल की सरकारी एक्स-रे मशीन पर अत्यधिक बोझ बढ़ गया है और मरीजों को महंगे निजी लैब और अस्पतालों में एक्स-रे करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
अस्पताल में रोजाना करीब 250 एक्स-रे किए जाते हैं, लेकिन मशीन के खराब होने के कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। रेडियोग्राफर को मशीनों से निकलने वाले रेडिएशन की समस्या का सामना करना पड़ता है। सामाजिक संगठनों और लोगों ने रेडक्रॉस सोसायटी, अस्पताल और जिला प्रशासन से बंद पड़ी मशीन को ठीक करवाने और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जोनल अस्पताल के एमएस डॉ. धर्म सिंह वर्मा ने कहा कि अस्पताल में अधिकांश स्टाफ अनुबंध और आउटसोर्स पर काम कर रहा है। कर्मचारियों की तैनाती उच्चाधिकारियों के हाथ में है और अनुमति मिलने पर ही स्टाफ बढ़ाया जा सकता है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया ने आश्वासन दिया है कि बंद पड़ी मशीन को इसी सप्ताह चालू कर दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group