मंडी
ऑट थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ तीन मामले दर्ज
मंडी जिले के ऑट थाना क्षेत्र के तहत गांव खूण में अवैध अफीम की खेती का मामला सामने आया है। मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने मौके से कुल 16,500 अफीम के पौधे बरामद किए और नियमानुसार सैंपल एकत्रित करने के बाद सभी अवैध फसलों को नष्ट कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किसानों की पहचान के लिए राजस्व रिकॉर्ड से जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस ने अवैध खेती में शामिल व्यक्तियों की पहचान के लिए राजस्व रिकॉर्ड प्राप्त कर लिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि सभी मामलों में गहनता से जांच जारी है और जल्द ही जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मंडी पुलिस ने अवैध खेती के खिलाफ दिखाई सख्ती
मंडी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की खेती के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसे गैरकानूनी कृत्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group