लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भेड़शाला में घुसकर आदमखोर भालू ने 25 भेड़ों उतारा मौत के घाट

Ankita | Aug 30, 2023 at 4:28 pm

HNN/ किन्नौर

जिला किन्नौर के कल्पा की बारंग पंचायत में एक आदमखोर भालू ने 25 भेड़ों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लिया। जानकारी के मुताबिक, बारंग निवासी कमल कपूर ने डोगरी में 140 भेड-बकरियों को रखा हुआ था। भेड़शाला में भालू ने घुसकर 140 में से 25 भेड़ों को मार डाला।

जैसे ही कमल कपूर को भेड़ों के चिल्लाने की आवाज आई, वो टॉर्च लेकर निकला। मौके पर देखा कि भेड़ें सहमी हुई है। टॉर्च की रोशनी में देखने पर पाया कि भालू भेड़शाला से भाग रहा है।

कपूर का कहना था कि उसके पास कोई भी हथियार नहीं था, इस कारण वो भालू का कुछ नहीं कर सका। अलबत्ता, कुछ भेड़ों को बचाने में सफल हो गया।पशुपालन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहा है। कमल कपूर ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841