HNN / हरिपुरधार
जिला सिरमौर में रविवार को हुई भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि कुपवी क्षेत्र के तहत आते हाई स्कूल बाग का दो मंजिला भवन भारी बारिश के चलते जमींदोज हो गया। गनीमत यह रही कि रविवार की छुट्टी होने के चलते बच्चे और अध्यापक नहीं थे, वरना जानी नुक्सान भी हो सकता था।
इतना ही नही स्कूल का सामान और रिकॉर्ड भी मलबे में दब गया है। बता दे कि इस स्कूल में 57 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल का भवन जमींदोज होने से स्कूल प्रबंधन के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई। आज सोमवार है ऐसे में सभी बच्चे स्कूल पहुंच गए हैं लेकिन बच्चों को अब कहां बिठाकर पढ़ाया जाएगा इसको लेकर संशय बना हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही , पाठशाला के कार्यवाहक मुख्याध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम को भारी बारिश होने से पाठशाला का दो मंजिला भवन भरभरा कर गिर गया। चार कमरे और दो कमरों का एक हॉल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





