HNN/ काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित शक्तिपीठों में इन दिनों श्रावण अष्टमी मेले चले हुए हैं। इस दौरान बाहरी राज्यों के श्रद्धालु यहां तीनों देवियों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आज श्रावण अष्टमी मेले के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा। सुबह से ही श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए हैं। वहीं बीते कल की बात की जाए तो जिला में भारी बारिश का दौर जारी रहा और नदी नाले उफान पर आ गए।
बावजूद इसके भारी बारिश श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक पाई। भारी बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठों में शीश नवाया और सुख समृद्धि की कामना की। तीनों शक्तिपीठों चामुंडा देवी, श्री बज्रेश्वरी देवी और श्री ज्वालामुखी मंदिर में 30000 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका। बता दें कि चामुंडा देवी व श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान यहां सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही और दोनों मंदिरों में दस-दस हजार श्रद्धालु नमस्तक हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बात अगर ज्वालामुखी मंदिर की करें तो यहां भी बीते रोज यानी कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते भारी तादाद में श्रद्धालु पवित्र ज्योति के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान 12000 श्रद्धालुओं ने यहां मां के दरबार पर अपनी हाजिरी लगाई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





