लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई सड़कें बंद, पानी के तेज बहाव में बहे मवेशी

SAPNA THAKUR | 9 अगस्त 2022 at 10:18 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीते रोज हुई भारी बारिश ने खूब कहर ढाया है। इस दौरान सड़कों पर जगह-जगह पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर गए, बादल फटने से फसले और लोगों के घर तबाह हो गए, कई वाहन क्षतिग्रस्त तो मवेशी भी पानी के तेज बहाव में बह गए। बादल फटने और भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में बीते रोज भारी नुक्सान लोगों को उठाना पड़ा है।

प्रदेश में सोमवार शाम तक 46 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रही। इसके अलावा 51 बिजली ट्रांसफार्मर और 24 पेयजल परियोजनाएं भी बंद रहीं। उधर, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के सरोग और कंधवारा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यहाँ पानी के तेज बहाव की वजह से 23 घर, 12 घराट, 10 दुकानें, चार स्कूल भवन, एक बैली ब्रिज सहित 10 पुल, पांच गोशालाएं, एक शौचालय को भारी क्षति पहुंची है। दो कारें, दो पिकअप वाहन, छह बाइकें भी बह गई हैं। 20 भेड़-बकरियां, गाय और बैल पानी के तेज बहाव में बहे हैं।

मनाली के वशिष्ठ के पास ब्यास नदी में बाढ़ आने से मनाली-लेह हाईवे का एक हिस्सा बह गया है। बाहंग और वशिष्ठ बिहाल प्रशासन ने खतरे की जद में आए करीब 30 मकानों और दुकानों को खाली करवाया। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]