भारी बर्फबारी से फसलें तबाह, किसानों की बढ़ी चिंता

HNN/ चंबा

जिला चंबा के चुराह क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अक्टूबर माह में हुई बर्फबारी से मटर सहित मक्की की फसल प्रभावित हुई है जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। बता दें कि उपमंडल की टेपा, घुलेई, बैरागढ़, गुईला, जुंगरा, खजुआ, खुशनगरी, देवीकोठी, भराड़ा आदि पंचायतों में भारी हिमपात हुआ।

बर्फबारी के चलते यहां किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई मटर की फसल बर्बाद हो गई। किसानों की मानें तो इस बार मटर की फसल अच्छी हुई थी तथा उन्हें उम्दा दाम मिलने की उम्मीद थी। परंतु बर्फबारी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इतना ही नहीं मक्की की फसल भी अभी खेतों में ही खड़ी थी और बर्फबारी ने सब कुछ तबाह कर दिया। किसानों ने प्रदेश सरकार सहित प्रशासन से उनकी फसलों का आकलन कर उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है।


Posted

in

,

by

Tags: