HNN/ मंडी
जंजैहली से लगभग 18 किलोमीटर दूर 3359 एमआरटी की ऊंचाई पर स्थित शिकारी देवी मंदिर पर इन दिनों बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। बर्फबारी के चलते यहां पर्यटकों सहित आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां की यात्रा करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
ऐसा ही कुछ बीते कल भी देखने को मिला जब एक युवक किसी को बिना बताए मां के दर्शनों के लिए निकल पड़ा। भारी बर्फबारी होने के कारण युवक रास्ता भटक गया जिसके चलते उसकी जान पर आ बनी। हालांकि राहत की बात यह है कि युवक के फंसे होने की सूचना मिलने पर टीमें मौके पर पहुंची और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया।
फिलहाल युवक का उपचार जंजैहली अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मंडी के उपमंडल करसोग निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र इंद्रजीत सिंह सोमवार को मां शिकारी माता के दर्शन करने के लिए बखरोट से होते हुए मंदिर के लिए अकेला ही पैदल निकल गया। लेकिन रास्ता भटकने से युवक रायगढ़ पहुंच गया और मंदिर से 400 मीटर पीछे भारी बर्फ के कारण आगे नहीं बढ़ सका।
जिसके बाद उसने आपात काल सेवा 112 पर बर्फ में फंसे होने की सूचना दी। लिहाज़ा रेस्क्यू दल रायगढ़ पहुंचा और युवक को रात 2 बजे सुरक्षित निकाला। डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने पुष्टि की है।