जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनावी नतीजो की तारीख में बदलाव
HNN/दिल्ली
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरीख में बदलाव किया है। अब हरियाणा में पहली अक्तूबर की जगह 5 अक्तूबर को वोटिंग होगी। यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है। इसके अलावा जम्मूकश्मीर और हरियाणा के नतीजों की तारीख में भी बदलाव किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो 1 अक्तूबर को होना है। जम्मू- कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन मं कहा गया कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा सकता है और हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है। चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग फीसद कम होने की आशंका को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





