Himachalnow / शिमला
स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर श्रेय लेने का प्रयास, कांग्रेस पर लगाया राजनीति करने का आरोप
शिमला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए संस्थानों के उद्घाटन कर कांग्रेस नेता श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की सुरला पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर कांग्रेस ने जनता को भ्रमित करने की कोशिश की है, जबकि यह स्वास्थ्य केंद्र भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत और निर्मित हुआ था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भाजपा सरकार में बनी स्वास्थ्य सुविधाएं, कांग्रेस ने किया बंद
डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 में सुरला पीएचसी को स्वीकृत कर 2018 में शुरू किया और 2019 में इसके भवन निर्माण की स्वीकृति मिली, जिसे 2022 तक पूरा कर दिया गया। लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे दो साल तक लटकाए रखा और अब उद्घाटन कर इसे अपना उपलब्धि बताने में लगी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सात नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोली गईं –
- पीएचसी सुरला
- पीएचसी बर्मा पापड़ी
- पीएचसी शंभूवाला
- पीएचसी कोलर
- पीएचसी सैनवाला-मुबारिकपुर
- पीएचसी त्रिलोकपुर
- पीएचसी पंजाहल
इनमें से कांग्रेस सरकार ने तीन पीएचसी बंद कर दीं, जिससे जनता को परेशानी झेलनी पड़ी।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर कांग्रेस सरकार का प्रहार
डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा शासन में कई स्वास्थ्य केंद्रों के भवन तैयार हुए, जिनमें –
- पीएचसी माजरा, बनेठी, बर्मा पापड़ी, कोलर, सुरला और रामपुर भारापुर के नए भवन शामिल हैं।
- जमटा पीएचसी का निर्माण भी कांग्रेस ने रुकवा दिया।
- भारापुर पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दर्जा दिया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे भी बंद करने का फैसला लिया।
- नाहन मेडिकल कॉलेज, जिसे भाजपा सरकार ने पूरी गति से निर्माण में लगाया था, कांग्रेस सरकार इसे किसी और स्थान पर शिफ्ट करने की साजिश रच रही है।
जनता को देना होगा जवाब
डॉ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस न तो नए संस्थान खोल रही है और न ही जनता को राहत देने वाले स्वास्थ्य केंद्र चला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद जनहित की सुविधाओं को क्यों बंद किया गया, इस पर जनता को जवाब देना चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group