संगड़ाह
रणजीत चौहान बने भाजपा संगड़ाह मंडल के नए अध्यक्ष
भाजपा संगड़ाह मंडल इकाई ने सर्वसम्मति से रणजीत चौहान को मंडल अध्यक्ष के रूप में चुना है। यह निर्णय विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में आयोजित चुनाव संबंधी बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने बतौर पर्यवेक्षक भाग लिया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रताप तोमर व बलवीर ठाकुर भी शामिल हुए।
बीडीसी संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बताया कि मंडल द्वारा चुने गए सभी अध्यक्षों की औपचारिक घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा 16 दिसंबर को की जाएगी। हाल ही में रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को तीन मंडलों में विभाजित किया गया है।
रणजीत चौहान, जो पहले अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य और व्यापार मंडल संगड़ाह के अध्यक्ष रह चुके हैं, ने संगठन को मजबूत करने और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करने की प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के जनविरोधी फैसलों, जैसे विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय और हरिपुरधार व गत्ताधार में डीनोटिफाई किए गए संस्थानों को फिर से शुरू करवाने के लिए मंडल इकाई प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएगी।
इसके अलावा, उनकी प्राथमिकता आगामी विधानसभा चुनावों में रेणुकाजी से भाजपा प्रत्याशी को जिताने और संगठन को और सशक्त बनाने की रहेगी।