Himachalnow / धर्मशाला
भाजपा विधायक ने जिलाधीश से की मुलाकात, प्रभावित परिवारों के लिए सहायता की मांग
चंबा/धर्मशाला । भरमौर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई आगजनी की घटनाओं में प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए भाजपा विधायक डॉ. जनक राज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चंबा के जिलाधीश से मुलाकात कर ₹7-7 लाख की राहत राशि प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कुल्लू जिले के तांदी गांव की तर्ज़ पर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए ज्ञापन सौंपा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तांदी गांव के समान राहत राशि देने की मांग
डॉ. जनक राज ने कहा कि कुल्लू जिले के तांदी गांव में लगी भीषण आग से प्रभावित परिवारों को हिमाचल सरकार द्वारा ₹7-7 लाख की राहत राशि प्रदान की गई थी। उन्होंने हिमाचल सरकार की इस संवेदनशील पहल की सराहना की और कहा कि इसी तरह भरमौर विधानसभा के पांगी और होली तहसील में हाल ही में हुई आगजनी से प्रभावित परिवारों को भी समान आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।
पीड़ित परिवारों के पुनर्वास पर जोर
विधायक ने कहा कि इस दुर्घटना में कई परिवारों ने अपनी आजीविका, घर और संपत्ति खो दी है, जिससे उनका जीवन संकट में आ गया है। ऐसे में सरकार को समान राहत नीति अपनाते हुए आग प्रभावित परिवारों को भी ₹7-7 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए, ताकि वे अपने जीवन को पुनः व्यवस्थित कर सकें।
समानता और न्याय की मांग
जनक राज ने सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश में राहत राशि के वितरण में समान नीति अपनाई जाए ताकि किसी भी क्षेत्र के साथ भेदभाव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक ही सरकार के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग राहत मानदंड नहीं हो सकते।
ज्ञापन के साथ 13 प्रभावित परिवारों की सूची सौंपी
इस दौरान, विधायक ने 13 प्रभावित परिवारों की सूची भी जिलाधीश को सौंपी और इस विषय को प्राथमिकता से सरकार के समक्ष उठाने की अपील की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group