12वीं अंग्रेजी पेपर में उत्तर कुंजी की चूक पर मचे हड़कंप की होगी जांच, शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश
शिमला
बोर्ड की गलती से फेल हुए थे 4722 छात्र, अब परिणाम सुधार के बाद शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उत्तर कुंजी की गलती पर उठे सवाल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की उत्तर कुंजी में हुई चूक अब जांच के घेरे में आ गई है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में अनौपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि इस मामले में बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई है और पूरी प्रक्रिया की जांच के आदेश दिए गए हैं।
4722 विद्यार्थियों के लिए राहत, लेकिन लापरवाही पर सख्ती तय
बोर्ड की गलती से जिन 4722 विद्यार्थियों को पहले फेल घोषित किया गया था, उनके लिए संशोधित परिणाम राहत लेकर आया है। हालांकि, इस चूक के कारण पहले घोषित मेरिट सूची में उलटफेर हो गया और कई मेधावी छात्र प्रभावित हुए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस लापरवाही की जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
मेरिट लिस्ट में बदलाव से कई छात्र हुए प्रभावित
परिणाम में संशोधन के बाद जहां कई छात्रों को राहत मिली है, वहीं टॉप रैंकिंग में शामिल छात्रों की पोजिशन में बदलाव आ गया है। टॉप-10 में पहले शामिल रहे कुछ छात्रों की रैंकिंग अब खिसक गई है, जिससे असंतोष की स्थिति बनी है।
शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर फिर उठे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम ने परीक्षा मूल्यांकन और परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग में डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन ऐसी चूक भविष्य में न हो इसके लिए पारदर्शी और मजबूत प्रणाली तैयार की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





