लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बैंकिंग सेक्टर अपना सामाजिक दायित्व निभायें- सुमित खिमटा

Ankita | 1 अगस्त 2024 at 10:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

HNN/ नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जिला में कार्यरत बैंकिंग सैक्टर से सामाजिक दायित्व निभाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यद्यपि बैंकिंग सेक्टर अपने संस्थानों के मूल सिद्धांत लाभ-हानि को ध्यान में रखकर कार्य करते हैं किन्तु ऋण आवंटन करते समय बैंकिंग सेक्टर को सामाजिक दायित्व को भी ध्यान में रखना चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने सरकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को उदारपूर्वक ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह बैंको से किया। उपायुक्त सुमित खिमटा नाहन में वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैंकों द्वारा 3,94,537 लाख का ऋण आवंटन
सुमित खिमटा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के 31 मार्च को समाप्त तिमाही में बैंकों ने कुल 3,94,537 लाख रुपये ऋण वितरित किया है जो कि निर्धारित लक्ष्य से उपर 106 प्रतिशत है। इस ऋण में से 2,77,607 लाख रुपये प्राथमिक क्षेत्र में आवंटित ऋण है।

प्राथमिक क्षेत्र में बैंकों ने निर्धारित लक्ष्य का 111 प्रतिशत प्राप्त किया है। कृषि क्षेत्र में आवंटित ऋण निर्धारित लक्ष्य का 61 प्रतिशत है। उन्होंने सभी बैंकों को कृषि क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बैंक शाखाओं में सीसीटीवी कैमरा को चालू एवं दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश भी बैंक प्रतिनिधियों को दिये।

फसल बीमा पर विशेष ध्यान दें
सुमित खिमटा ने कृषि विभाग, बैंकिंग और इंश्यूरेंस सैक्टर को जिला में मौसम आधारित बीमा योजना के तहत सभी किसानों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाने के लिये कहा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही है, इसलिए सभी किसानों की फसलों का मौसम आधारित बीमा सुनिश्चित बनाया जाये। बैठक में सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों में लंबित मामलों में चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों को अतिशीघ्र निपटाया जाये।

माह में कम से कम एक बार लगाएं वित्तीय साक्षरता शिविर
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बैंकों से माह में कम से कम एक बार वित्तीय साक्षरता शिविर लगाने के लिए भी आग्रह किया। इन शिविरों में साईबर फ्राड, ओमबडमैन, केसीसी तथा विभिन्न बीमा योजनाओं को शामिल किया जाये।

एलडीएम सनोज कुमार ने किया बैठक का संचालन
अग्रणी जिला प्रबंधक सिरमौर सनोज कुमार सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए तिमाही की प्रगति की जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत जितने भी लक्ष्य बैंकों के लिए निर्धारित किये गये हैं उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने जिला प्रशासन और अन्य विभाग के अधिकारियों से ऋण सम्बन्धी मामलों की रिकवरी में सहयोग की अपील भी की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]