विभिन्न क्षेत्रों में 8 मोबाइल टीमें पहुंचेगी घर द्वार
HNN / कुल्लू
बुजुर्गों और दिव्यांगों को आज से घर द्वार पर मतदान की सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को यह विशेष सुविधा मिलने जा रही है। आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत 8 मोबाइल टीमों को इसका जिम्मा सौंपा है। अलग-अलग क्षेत्रों में मोबाइल टीम दौरा करेगी। विभिन्न क्षेत्रों के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग अलग तिथि और समय पर मतदान की सुविधा मिलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस संबंध में आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने सोमवार को मोबाइल टीमों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने इस कार्य के लिए तैनात विभिन्न टीमों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत इस कार्य को मोबाइल टीमें सम्पन्न करवाए। 1 से लेकर 11 नवम्बर तक इस कार्य को विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न समय पर पूरा किया जाएगा।
नरेश वर्मा ने सभी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से अपील की है कि विधानसभा चुनावों के तहत हो रही मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें और मतदान के दौरान मोबाइल टीमों का भी सहयोग करें। इस बैठक के दौरान आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा के अलावा एआरओ/तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट कुंदन शर्मा सहित मोबाइल पोस्टल बैलेट टीम के पोलिंग ऑफिसर और माइक्रो ऑब्जर्बर मौजूद रहे।
चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी भी पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान
आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा का कहना है कि चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी और अधिकारियों को 4 नवम्बर से पोस्टल बैलेट प्रदान किए जाएंगे। मतदाता कर्मियों के लिए मतदान हेतु 4 नवम्बर को विशेष तौर पर मेला मैदान आनी मे तथा 5 नवम्बर से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक एसडीएम कार्यालय आनी में पोस्टल बैलेट बॉक्स स्थापित किया गया है। इन कर्मचारियों को मतगणना से पूर्व निर्वाचन अधिकारी तक अपना पोस्टल बैलेट पेपर पहुंचाना आवश्यक होगा। इसी तरह आवश्यक सेवाओं के तहत तैनात 6 कर्मचारियों को 3 नवम्बर को एक दिन में पोस्टल बैलेट प्रदान किए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





