लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बी फार्मेसी के छात्र की मारकंडा नदी में डूबने से मौत

Shailesh Saini | 26 अप्रैल 2025 at 7:57 pm

हिमालयन कॉलेज में पढ़ रहाथा छात्र दोस्तों के साथ नहाने आया था नदी में

हिमाचल नाऊ न्यूज़ काला अंब

औद्योगिक क्षेत्र काला अंब स्थित हिमालयन कॉलेज के छात्र की मारकंडे नदी में डूबने से मौत हो जाने का समाचार मिला है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार निवासी 22 वर्षीय युवराज अपने दोस्तों के साथ छुट्टी के दिन विक्रम बाग मारकंडे नदी में नहाने आया था। घटना करीब दोपहर बाद 3:00 बजे की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवराज जैसे ही नदी में बने हुए एक कुंड में नहाने के लिए उतरा तो अचानक वह गहरे पानी के एक ट्रंच में जा फंसा। युवक के साथ हाय दोस्तों ने जब तक उसे बढ़ाने की कोशिश करी तब तक युवक पानी में ही दम तोड़ चुका था।

युवकों के द्वारा इसकी सूचना तुरंत काला आम थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।

गौरतलब हो कि मारकंडे नदी में ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं बावजूद इसके लोग गर्मियों मे इन गहरी ब्लैक स्पॉट पॉइंटपर नहाने से बाज नहीं आते। मारकंडे नदी में पहले भी डूबने से कई घटनाएंह चुकी है।

उधर खबर की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कप्तान निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि युवक हिमालयन कॉलेज में बी फार्मा का छात्र था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]