HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 2022 के लिए सेमीफाइनल माने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। शनिवार को बीजेपी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी। बता दें कि बीजेपी ने 20 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।
इनमें प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सीएम जयराम ठाकुर , पूर्व सीएम शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन, महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, वीरेंद्र कंवर, बिक्रम सिंह ठाकुर, गोबिद सिंह ठाकुर, राजीव सहजल, सुखराम चौधरी, राकेश पठानिया , डॉ राजीव बिंदल, सांसद इंदू गोस्वामी, त्रिलोक जमवाल, त्रिलोक कपूर व राकेश जमवाल का नाम शामिल है।