बिलासपुर
स्पेशल डिटेक्शन टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास पकड़ी चरस की बड़ी खेप, दो तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल पुलिस को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल प्रदेश पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बिलासपुर जिला की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास एक कार से 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कार की तलाशी में बरामद हुई चरस
यह कार्रवाई 7 अप्रैल 2025 को की गई। पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाजा से करीब 50 मीटर पीछे नाका लगाया था। इस दौरान पंजाब नंबर की सफेद कार (PB23V9063) को रोककर जांच की गई। कार में बैठे दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए।
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की में कंबल के नीचे छुपाया गया काला बैग मिला। बैग की जांच करने पर उसमें से 2.056 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
दो आरोपी मौके पर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमित कुमार (37 वर्ष) और रमन (35 वर्ष), दोनों निवासी लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।
मामला दर्ज कर कोर्ट में किया पेश
घुमारवीं थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 48/25 दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को 8 अप्रैल 2025 को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
हिमाचल पुलिस का नशे के खिलाफ सख्त संदेश
हिमाचल पुलिस ने साफ कर दिया है कि राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group