28 वर्षीय युवक का शव शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे घर के पास मिला। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर
सड़क किनारे मिला शव
उपमंडल सदर के तहत घयाणा के पास शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। युवक का घर राजमार्ग के बिल्कुल साथ है और शव घर के ऊपर सड़क किनारे पाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान विनीत शर्मा (28) निवासी निहारखन वासला, डाकघर ब्रह्मपुखर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार युवक पिछली शाम घर पर ही था लेकिन सुबह वह कमरे में नहीं मिला। बाद में खोजबीन के दौरान शव सड़क किनारे देखा गया।
हत्या की आशंका
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम को बुलाया।
पुलिस की छानबीन जारी
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





