लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर पुलिस व आरटीओ ने सिखाया रोड सेफ्टी का सबक

PARUL | 1 फ़रवरी 2024 at 6:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजेश कौशल बोले सड़क दुर्घटना बन गई है अब बड़ी समस्या

HNN/बिलासपुर

जिला बिलासपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा महिला पुलिस थाना में पुलिस लेन और स्थानीय जनता को जागरूक किया गया। आरटीओ बिलासपुर राजेश कुमार कौशल ने बताया कि आयेदिन सड़क दुर्घटना लोगों के लिए एक मुख्य समस्या बन गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके पीछे वाहन चालक की गलती, साइन बोर्ड का सही जगह पर न होना, नींद, थकान या नशे की हालत में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, गलत लेन गाड़ी चलाना, ट्रैफिक नियमों का पालन न करना सहित कई कारण हो सकते है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद एक घंटे का गोल्डन समय होता है।

जिसमें घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास रहने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा से जागरूक करें। बच्चों को भी ऐसी गाड़ियों से विद्यालय न भेजें। जिसका फिटनेस व रजिस्ट्रेशन न हुआ हो। इसका ध्यान देने से काफी हद तक खुद के साथ लोगों को दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी का परम कर्तव्य बनता है कि सरकार के इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाएं। साथ ही उन्होंने यातायात से संबंधित लोगों के विभिन्न प्रश्नों का भी समाधान किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]