Bus Accident Himachal : मुख्यमंत्री ने बिलासपुर बस दुर्घटना के सभी घायलों से की मुलाकात, कहा- सभी की हालत स्थिर है
बिलासपुर
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में पहुंचकर जाना घायलों का हाल
शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एम्स बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नम्होल बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी घायल यात्रियों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
साथ रहे तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल के स्तर का जायजा लिया और मेडिकल स्टाफ से भी बातचीत की।
घायलों की हालत स्थिर, कोई गंभीर नहीं
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें बेहतर उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी घायल की स्थिति गंभीर नहीं है और डॉक्टरों द्वारा सभी की समुचित देखरेख की जा रही है।
सरकार घायलों के साथ खड़ी है
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों की हर जरूरी जरूरत को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group