लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर को चिट्टा मुक्त करने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

Ankita | 3 अगस्त 2024 at 11:46 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नशीले पदार्थों बेचने वालों के बारे में एसपी तक सीधे पहुंचेगी सूचना

HNN/ बिलासपुर

जिला मुख्यालय के बचत भवन में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की और से जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया बिलासपुर जिला को चिट्टा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में चिट्टा तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में युवाओं को नशे के गिरफ्त से रोकने,नशे की प्रवृति को बढ़ावा देने वालों को रोकने, स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने, चिट्टा की बिक्री व नशीले पदार्थों की वजह से होने वाली घटनाओं रोकने सहित विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से जिला को नशा मुक्त करने के लिए चर्चा की गई। इसके अलावा एम्स बिलासपुर में नशे का शिकार हुए लोगों को पुनर्वास और इलाज संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने जिला में चिट्टा के सेवन से बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर पर चिता जाहिर करते हुए कहा कि नशे से न केवल एक पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो जाती है। बल्कि उसका असर पूरे परिवार व समाज पर भी पड़ता है। जिला को नशा मुक्त बनाने के कार्यक्रम का ध्येय नशे की समस्या से निवारक के रूप में काम करना व लोगों को नशे की लत के बारे में जागरूक करना है।

उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर में ऊना जिला के सफल मॉडल गुंजन एनजीओ के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए बातचीत चल रही है और जल्द ही गुंजन एनजीओ जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेगी।

उन्होंने बताया कि एनजीओ के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ बचाव महिम भी चलाई जाएगी जिसके अंतर्गत छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा और कॉलेज जाने वाले छात्रों को नशा से दूर रखने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें बच्चों के परिवार के साथ अध्यापकों और छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी इसके अतिरिक्त नशे का शिकार हुए लोगों को पुनर्वास के लिए भी एनजीओ कार्य करेगी।

एसपी तक सीधे पहुंचेगी सूचना

एसपी कार्यालय की ओर से 76509- 50401 मोबाइल नंबर जारी कर दिया है जिसमे नशे की प्रवृति को बढ़ावा देने वालों, नशीले पदार्थों बेचने वालों के बारे में की सीधे सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जारी नंबर पर सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन होगा।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]