HNN/किन्नौर
जिला किन्नौर की पुलिस चैक पोस्ट समधू में बिना इनर लाइन परमिट के अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश में एक चीनी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान चीनी नागरिक के साथ महाराष्ट्र की एक युवती भी थी।
बताया जा रहा है कि ये दोनों पति-पत्नी हैं। पुलिस ने व्यक्ति को रिकांगपिओ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 जून तक रिमांड पर भेज दिया है। चीनी व्यक्ति की पहचान गुओ युडोंग के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार, गुओ युडोंग की महाराष्ट्र की लड़की से शादी हुई है। जब दोनों पुलिस चैक पोस्ट समधू से गुजर रहे थे तो वहां पर पुलिस ने इनके दस्तावेजों की जांच की। दोनों के पास वीजा सहित शादी के दस्तावेज आदि सही पाए गए परंतु इनके पास अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश के लिए इनर लाइन परमिट नहीं पाया गया।
इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा फॉरेन एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत पूह पुलिस थाना में मामला दर्ज किया। व्यक्ति को रिकांगपिओ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 जून तक रिमांड पर भेजा दिया है। वहीं डीएसपी किन्नौर नवीन जल्टा ने बताया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए अभी इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group