ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद ने विवादित बयान पर भी लिया कड़ा संज्ञान
HNN/पच्छाद
पच्छाद कांग्रेस ब्लॉक ने राजगढ़ में बगैर अनुमति से बैठक करने वाले सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस के कुछेक कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ के विश्राम गृह में बैठक आयोजित की थी। जबकि इस बैठक को पच्छाद कांग्रेस ब्लॉक की ओर से स्थगित किया गया था। इसके बावजूद यहां बैठक की गई।
इसे लेकर पच्छाद कांग्रेस ब्लॉक के कार्यालय सचिव अनुज ठाकुर की ओर से ये नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस में उन्हें स्पष्टीकरण देने और भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराए जाने के लिए चेताया गया है।
नोटिस में बैठक के दौरान कांग्रेस हाईकमान पर की गई टिप्पणी को लेकर भी संज्ञान लिया है। इसको लेकर चिंता भी जाहिर की गई। नोटिस में सभी ऐसे कार्यकर्ताओं को आगाह किया गया कि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए। सभी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें।