HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे जुन्गा में बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपित जूनियर इंजीनियर धीरज कुमार पर विजिलेंस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही जारी है।
जानकारी के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। बिजली बोर्ड के जेई पर आरोप है कि वह घरेलू बिजली का प्रयोग कमर्शियल के तौर पर करवाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। इस पर विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस एसपी शिमला अंजुम आरा ने खबर की पुष्टि की है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841