HNN/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के खेल छात्रावास में वर्ष 2024-25 प्रवेश के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके तहत जिला बिलासपुर में बास्केटबॉल खेल छात्रावास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला के लिए पपरोला में 4 मई को ट्रायल होंगे।
इसके लिए आयु सीमा 13 से 18 वर्ष निर्धारित की गई है। लेकिन 13 से 16 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को वरीयता मिलेगी। इसके अलावा मापदंडों को पूरा करने वाले 12 वर्ष के खिलाड़ी भी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। पाठशाला के प्रधानाचार्य शुभकरण और कोच सुरेश कुमार ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के मापदंड तय कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि असाधारण ऊंचाई वाले छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। राष्ट्रीय, सब जूनियर, जूनियर और स्कूली स्तर के विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को न्यूनतम शारीरिक मापदंड पूरा न करने पर भी उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।
ट्रायल सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि जो भी खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं।