HNN/ काला अंब
शारदीय नवरात्रों के दूसरे दिन प्रमुख शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी के दरबार में बारिश और तूफान के बावजूद शाम 3:00 तक 10,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। हालांकि नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख के लगभग पहुंच गई थी। मगर आज दूसरे दिन बारिश, अंधड़ और शीतलहर ने श्रद्धा को काफी प्रभावित किया।

हालांकि बारिश के बावजूद तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। बावजूद इसके श्रद्धालु अपनी बारी के लिए कतारो में लग रहे। मां बाला सुंदरी के दरबार में दूसरे दिन शक्ति स्वरूपा ब्रह्मचारिणी के रूप में मां की पूजा की गई। बारिश के रुकने के इंतजार में भारी संख्या में आए श्रद्धालु धर्मशाला सराय आदि में रुके रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुबह 8:30 से शुरू हुई बारिश शाम के 3:00 बजे तक जारी थी। वहीं नाहन शहर के शक्तिपीठ मां काली स्थान मंदिर में भी सुबह के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। हालांकि चढ़ावा कितना चढ़ा है इसको लेकर खबर लिखे जाने तक काउंटिंग चल रही थी मगर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक विजय पाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि 3:00 बजे तक 10 हजार के लगभग श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





