HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत सोहारी के अंतर्गत आने वाले बाबा गूगा जाहरवीर मंदिर बहेड़ी (बडूहा) में मंदिर की खामियों व भंडारे को लेकर बैठक का आयोजन आज करने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के प्रधान सर्बजीत सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि मंदिर में जो भी कमी होगी उसे पूरा किया जाएगा और भंडारे को लेकर कमेटी के अधिकारी व सदस्यों से विचार विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के सचिव डॉ सुरेश गर्ग भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मंदिर सभी की आस्था का स्थान होता है।
इसमें जो भी कमी हो वह हमें मिलजुल कर पूरा करना चाहिए। इस कार्यक्रम को करने के लिए उन्होंने कमेटी के प्रधान व सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस बैठक में कमेटी के उप प्रधान अनिल कुमार (डॉन), सदस्य डॉ ० वरुण गर्ग, अश्वनी कुमार, वीना कुमारी, हंसराज, सर्वजीत सिंह, राजेश कुमार, अनीता देवी मंगल राम व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।