लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाग पशोग व जामन की सेर में किसान खेत पाठशाला का हुआ शुभारंभ

PARUL | Jan 8, 2024 at 7:48 pm

HNN/पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद विकास खंड की बाग पशोग पंचायत व जामन की सेर में सब्जी एवं गेहूं की फसल पर किसान खेत पाठशाला का शुभारम्भ किया गया।

इस किसान खेत पाठशाला का उद्घाटन केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र सोलन के प्रभारी वनस्पति सरक्षण अधिकारी एमवाई पठान ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रत्येक गांव से 35 किसानों का पंजीकरण किया गया। यह प्रशिक्षण 14 सप्ताह तक चलेगा।

किसान खेत पाठशाला का संचालन सहायक वनस्पति सरक्षण अधिकारी इंदु व तकनीकी सहायक राकेश सोनी ने किया। उद्घाटन समारोह में पंचायत के प्रधानों का पूर्ण सहयोग रहा और किसानों ने बड़-चड़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841