HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को पेश आये सड़क हादसे में घायल हुए दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया है। उक्त युवक को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था। यहां युवक 3 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा और अब उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 17 वर्षीय अर्जुन पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव गगटोली तहसील शिलाई के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को बाइक सवार चार युवक होली मोहल्ला में मनकीरत ओलख का कार्यक्रम देख कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बद्रीपुर चौक से करीब 200 मीटर की दूरी पर भारत पेट्रोल पंप के पास बाइक (HP18A-9097) व बुलेट (HP85-1941) में टक्कर हो गई। हादसे में चारों युवक घायल हुए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां मनीष शर्मा पुत्र सुभाष (20) निवासी कुन नैहरला की मौत हो गई थी। इसके अलावा अर्जुन पुत्र धर्म सिंह (17) निवासी गंगटोली तहसील शिलाई, निखिल पुत्र जगत सिंह निवासी शिलाई (18) व दीपक शर्मा पुत्र उमा दत्त ददाहु (20) घायल हुए थे। वहीँ, अर्जुन को गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर किया गया था जहां उसने बीती रात दम तोड़ दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group