HNN / मनाली
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फ़बारी से बंद सड़के अभी तक पूरी तरह से बहाल नही हो पाई है, जिससे लोगो को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा काफी सड़को से बर्फ हटाई गई। बता दे कि पांच दिन बाद मनाली-केलांग मार्ग बहाल हो गया है, लेकिन फिलहाल स्थानीय लोगों को ही इस मार्ग पर आवाजाही के लिए आगे जाने की अनुमति दी जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
क्योकि अटल टनल से दक्षिणी छोर में सड़क किनारे बर्फ की ऊंची दीवारों के कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कत पेश आ रही है। ऐसे में अभी थोड़ा समय लग सकता है। वही , लाहौल आपदा प्रबंधन से मिली सूचना के मुताबिक जिस्पा सरचू, ग्राम्फु, छतदु, दारचा, शिंकुला, लोसर, छोटा ददा और किलाड़ सड़कें अभी भी बंद हैं।