लोग धक्का लगाकर गाड़ियों को निकालने का कर रहे प्रयास
HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 2 दिन ऑरेंज अलर्ट के बीच राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। वहीं मैदानी जिलों में बारिश का दौर भी जारी रहा। बारिश-बर्फबारी होने से प्रदेश में शीतलहर का भी काफी प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि आज राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धूप खिलने से लोगों को राहत की सांस मिल रही है। इसके साथ ही शिमला में सड़कों पर बर्फ जमने से वाहन स्किड हो रहे है। चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। सड़कों पर बर्फ जमने के कारण बसों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है। लोगों को पैदल की सफर करना पड़ रहा है।
बता दें खलीनी से टॉलैंड, छोटा शिमला, हिमलैंड, लिफ्ट मार्ग व लक्कड़ बाजार की सड़कें बर्फ जमने से शीशा बन गईं। गुरुवार रात से ढांडा से आगे घनाहट्टी की ओर कई बसें, ट्रक, छोटे वाहन फंसे हुए हैं। रात को गिरी बर्फ से वाहनों के पहिए थम गए हैं। बनूटी-हीरानगर से आगे शिमला की ओर सड़क बंद है। वहीं कुपवी में 60 ट्रांसफार्मर बहाली का कार्य जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group