HNN/ लाहौल-स्पीति
हिमाचल प्रदेश की ऊँची चोटियों में बर्फ़बारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बर्फ़बारी से सड़कों पर बर्फ की परत बिछ जाने से वाहनों के स्किड होने का अंदेशा बढ़ गया है। वहीं बारिश व बर्फबारी के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी के साथ ही प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।
वहीं लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अटल टनल से वाहनों को आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी से शिंकुला दर्रा के बंद होने से लाहौल के दारचा में करीब 250 कामगार फंसे हैं। यह सभी बीआरओ के मजदूर हैं और लद्दाख के जांस्कर जा रहे हैं। वहीं, कुल्लू जिले में रात से भारी बारिश हो रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश से मई माह में लोगों को दिसंबर जैसा एहसास होने लग पड़ा है। खास तौर पर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़े डालने शुरू कर दिए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group