लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त, अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

Ankita | 3 मई 2023 at 11:10 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश की ऊँची चोटियों में बर्फ़बारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बर्फ़बारी से सड़कों पर बर्फ की परत बिछ जाने से वाहनों के स्किड होने का अंदेशा बढ़ गया है। वहीं बारिश व बर्फबारी के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी के साथ ही प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।

वहीं लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अटल टनल से वाहनों को आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी से शिंकुला दर्रा के बंद होने से लाहौल के दारचा में करीब 250 कामगार फंसे हैं। यह सभी बीआरओ के मजदूर हैं और लद्दाख के जांस्कर जा रहे हैं। वहीं, कुल्लू जिले में रात से भारी बारिश हो रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश से मई माह में लोगों को दिसंबर जैसा एहसास होने लग पड़ा है। खास तौर पर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़े डालने शुरू कर दिए है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें