HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में 3 दिन से हो रहे भारी हिमपात के बाद रविवार को मौसम साफ होने से लोगों को राहत मिली है। जिले में कई दिनों के बाद सूर्य देव के दर्शन होने पर लोगों के चेहरे खिल उठे। धूप से चमक रहे बर्फीले पहाड़ सैलानियों को आकर्षित कर रहे हैं। भारी हिमपात के कारण सड़कें, बिजली, पानी की व्यवस्था बिल्कुल ठप हो गई थी। लेकिन अब इन्हें बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग ने बर्फबारी से बंद हुई सड़कों को बहाल कर दिया है जिससे बर्फबारी से प्रभावित हुआ घाटी का जनजीवन पटरी पर लौट गया है। जिला में भारी हिमपात से ठप पड़े ट्रांसफार्मरों को भी बिजली बोर्ड के कर्मचारी रिस्टोर करने में जुटे हुए हैं। बर्फबारी होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में पेयजल लाइनों में भी पानी बर्फ बन चुका है। जिसके चलते जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हुए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





