बिलासपुर के बरमाणा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम के तहत 28 वर्षीय युवक को 4.34 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ धर दबोचा । पुलिस ने आरोपी के पास से 32 पुड़ियों में पैक नशीला पदार्थ बरामद किया है।
बिलासपुर
संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की नजर
बरमाणा थाना पुलिस की टीम धार क्षेत्र में ट्रक पार्किंग के पीछे गश्त कर रही थी, तभी एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता दिखा। पुलिस के पास आते ही वह घबरा गया और अपनी पैंट की जेब से एक पैकेट जमीन पर फेंक दिया । जांच में उसमें 4.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान विपिन कुमार निवासी सोलग जुरासी , डाकघर डोबा , बिलासपुर के रूप में हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नशीला पदार्थ जब्त कर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है ताकि सप्लाई नेटवर्क और स्रोत का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए कार्रवाई और सख्त की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group