बिलासपुर जिले के ऐतिहासिक मार्कंडेय मंदिर में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला ने श्रावण मास के पावन अवसर पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुरक्षित जीवन की प्रार्थना की।
बिलासपुर
मंदिर का धार्मिक महत्व
राज्यपाल ने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऋषि मार्कंडेय भगवान शिव और भगवान विष्णु के परम भक्त माने जाते हैं। यह मंदिर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है और श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के अपने दौरे का उल्लेख किया। उन्होंने आपदा से हुए जान-माल के नुकसान पर चिंता जताई और कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी क्षेत्र के लोग साहस और दृढ़ता का परिचय दे रहे हैं।
प्रदेशवासियों के लिए प्रार्थना
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने प्रार्थना की है कि ऋषि मार्कंडेय प्रदेशवासियों पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखें और उन्हें सुरक्षित रखें। इस मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group