HNN / पच्छाद
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, आरआरसी नालागढ़ ने आज हिमाचल दिवस के अवसर पर जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर व इटरनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से इटरनल यूनिवर्सिटी में आपदा के दौरान खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों, लाइफबोट्स, कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई।
जिसमें यूनिवर्सिटी के लगभग 250 छात्रों को उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर इटरनल यूनिवर्सिटी से डॉ देवेंद्र सिंह अध्यक्ष कलगीधर ट्रस्ट, सेवादार गुरमैल सिंह प्रशास्क, सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से अरविंद चौहान व भूपेंद्र सिंह व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के निरिक्षक अमर उजैन, उप-निरिक्षक आनंद, व 15 अन्य प्रतिनिधि व इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब के अन्य स्टाफ मेम्बर उपस्थित रहे।