HNN/ काँगड़ा
विधायक अरुण कुमार ने नगरोटा बगवां हलके के बड़ोंह अस्पताल में अब 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगीं के शुभारंभ अवसर पर कहा कि चंगर क्षेत्र की बहुत समय से यह मांग लंबित थी अब इसे पूरा कर दिया गया है। इस अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि 06 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा। अगले महीने से यहां 108 एंबुलेंस चलाने व बड़ोह विकास खंड के अंतर्गत 252 महिला मंडलों को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बड़ोह क्षेत्र के लिए एक एचआरटीसी बस रूट नगरोटा बगवां बाया बड़ोह कंडी से चंडीगढ़ चलेगी और दूसरी बस नगरोटा बगवां बाया बड़ोह से होशियारपुर के लिए चलाने की घोषणा की जैसे ही विभाग से नई बसें आती है इन बस रूटो को चला दिया जाय जाएगा। बड़ोह क्षेत्र की बुसल पंचायत में स्वछता कैफे बनाने के लिए 60 लाख रुपए की मंजूरी भी दिलवा दी है और साथ में यह भी घोषणा की है कि जैसे ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र का दौरा होता है तो बड़ोह क्षेत्र के लिए, फायर ब्रिगेड कार्यालय, पुलिस थाना और कंडी स्कूल के लिए कॉमर्स की क्लासेज चलाने की मांग उनके समक्ष रखेंगे l
अरुण कुमार कुक्का ने बड़ोंह में सुनी जन समस्याएं
इसके उपरांत अरुण कुमार कुक्का ने बड़ोह में लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
विधायक अरुण कुमार ने बड़ोंह महाविद्यालय में नवाज़े होनहार
राजकीय महाविद्यालय बड़ोंह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक अरुण कुमार कुक्का ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने प्राध्यापकों और छात्रों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के खूबसूरत आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 4 लाख की लागत से महाविद्यालय के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा।