लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बड़ी पहल/ मलगांव स्कूल में 26 अप्रैल को होगा छात्र चुनाव

Shailesh Saini | 24 अप्रैल 2025 at 8:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रिंसिपल शालू परमर ने आतंकी घटना को शर्मनाक बताया और बच्चों ने मारे गए निर्दोषों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दी शद्धांजलि

हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिलाई

राजकीय उच्च विद्यालय, मलगांव में भारत सरकार की संविधान गतिविधियों की मुहिम के तहत एक महत्वपूर्ण पहल होने जा रही है। विद्यालय में आगामी 26 अप्रैल 2025 को, जो कि स्कूल बैग फ्री डे भी है, छात्र चुनाव का आयोजन किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह चुनाव छात्रों में अनुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
विद्यालय की मुख्याध्यापिका शालू परमार के दिशा-निर्देशन और अध्यक्षता में यह छात्र चुनाव संपन्न होगा। चुनाव के माध्यम से स्कूल हेड बॉय, स्कूल हेड गर्ल और सभी कक्षाओं के क्लास रिप्रेजेंटेटिव का चयन किया जाएगा।

इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में कक्षा 5वीं से 10वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
विद्यालय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि छात्र चुनाव पूरी तरह से वास्तविक चुनाव प्रक्रिया के अनुरूप आयोजित किए जाएं, ताकि छात्रों को लोकतांत्रिक प्रणाली और मतदान के महत्व की गहरी समझ हो सके।

शालू परमार ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।चुनाव का आयोजन 26 अप्रैल को सुबह प्रार्थना सभा के पश्चात शुरू होगा और दोपहर बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों का शपथ समारोह भी आयोजित किया जाएगा। विद्यालय परिवार सभी विद्यार्थियों से अपील करता है कि वे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।


वही इससे पूर्व, विद्यालय में आज सुबह प्रार्थना सभा के दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 28 भारतीय सैलानियों की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। पूरे विद्यालय परिवार ने छात्रों सहित दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]