प्रिंसिपल शालू परमर ने आतंकी घटना को शर्मनाक बताया और बच्चों ने मारे गए निर्दोषों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दी शद्धांजलि
हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिलाई
राजकीय उच्च विद्यालय, मलगांव में भारत सरकार की संविधान गतिविधियों की मुहिम के तहत एक महत्वपूर्ण पहल होने जा रही है। विद्यालय में आगामी 26 अप्रैल 2025 को, जो कि स्कूल बैग फ्री डे भी है, छात्र चुनाव का आयोजन किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह चुनाव छात्रों में अनुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
विद्यालय की मुख्याध्यापिका शालू परमार के दिशा-निर्देशन और अध्यक्षता में यह छात्र चुनाव संपन्न होगा। चुनाव के माध्यम से स्कूल हेड बॉय, स्कूल हेड गर्ल और सभी कक्षाओं के क्लास रिप्रेजेंटेटिव का चयन किया जाएगा।
इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में कक्षा 5वीं से 10वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
विद्यालय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि छात्र चुनाव पूरी तरह से वास्तविक चुनाव प्रक्रिया के अनुरूप आयोजित किए जाएं, ताकि छात्रों को लोकतांत्रिक प्रणाली और मतदान के महत्व की गहरी समझ हो सके।
शालू परमार ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।चुनाव का आयोजन 26 अप्रैल को सुबह प्रार्थना सभा के पश्चात शुरू होगा और दोपहर बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों का शपथ समारोह भी आयोजित किया जाएगा। विद्यालय परिवार सभी विद्यार्थियों से अपील करता है कि वे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
वही इससे पूर्व, विद्यालय में आज सुबह प्रार्थना सभा के दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 28 भारतीय सैलानियों की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। पूरे विद्यालय परिवार ने छात्रों सहित दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group