प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
राजगढ़ के पीएम श्री स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजगढ़, सिरमौर। पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ में यूथ एंड इको क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य कांता चौहान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास
क्लब प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया गया। बच्चों को आत्मविश्वास और रचनात्मकता से भरपूर बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर
इस आयोजन में दिव्यांश, साधना, अंशिका राज, रेहान, अंशु चौधरी, देवांश, समर्थ, आयुष और श्रेया ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किए।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रधानाचार्य कांता चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल में पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





