लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बगैर साइन बोर्ड के चल रही बस अड्डे की पार्किंग

SAPNA THAKUR | 16 जनवरी 2022 at 1:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

नाहन बस अड्डा पार्किंग को लेकर विवाद पैदा होना शुरू हो गया है। पर्यटक गोविंद सिंह, राजेंद्र ठाकुर आदि का कहना है कि गेट के बाहर पार्किंग को लेकर शुल्क आदि या नियमों का कोई बोर्ड आदि नहीं लगा है। यही नहीं किसी बुजुर्ग व्यक्ति को बस अड्डे पर अगर छोड़ना हो तो उसके भी पार्किंग संचालक पैसे वसूल लेते हैं। पार्किंग किए गए अधिकतर वाहनों को पार्किंग की पर्ची भी नहीं दी जाती है।

हैरानी की बात तो यह है कि एक तरफ कोविड को लेकर के प्रोटोकॉल नियमों का ध्यान रखा जाता है बावजूद इसके पार्किंग संचालक इन नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। ना तो सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखा जा रहा है और ना ही पार्किंग काउंटर पर सैनिटाइजर आदि रखा गया है। नियमानुसार बस स्टैंड के बाहर पार्किंग होल्डर का बोर्ड भी लगा होना चाहिए। ना तो वहां पर बाहर कोई बोर्ड लगा है और ना ही पार्किंग शुल्क आदि लिखा गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पार्किंग स्थल के आसपास गंदगी भी बुरी तरह से फैली हुई है। जबकि जिस जगह की पार्किंग ली जाती है उस स्थान की सफाई आदि की जिम्मेवारी भी पार्किंग होल्डर की होती है। लोगों का कहना है कि पार्किंग संचालक के द्वारा पार्किंग के मनमाने दाम वसूले जाते हैं। उसकी एवज में प्रति भी नहीं दी जाती है। हैरानी तो इस बात की है कि जिस व्यक्ति ने इस पार्किंग का ठेका लिया हुआ है उस व्यक्ति के द्वारा एचआरटीसी की शॉप का लाखों रुपया भी देना बाकी है।

बावजूद इसके डिफॉल्टर व्यक्ति को बस अड्डा की पार्किंग भी अलाट कर दी गई है। पार्किंग संचालक के द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से ओवरचार्जिंग के रूप में अवैध वसूली की जाती है। यही नहीं जिस व्यक्ति के नाम उस पर एचआरटीसी का लाखों रुपया भी बकाया है। बावजूद इसके डिफॉल्टर व्यक्ति को बस अड्डा की पार्किंग की अलॉटमेंट की गई है। पार्किंग के नाम पर लोगों से लुक सूट का धंधा भी जोर शोर से चल रहा है।

उधर, रीजनल मैनेजर संदीप बिष्ट ने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ एसडीएम नाहन को भी एक शिकायत दी है। पार्किंग संचालक को उनके द्वारा नोटिस भी दिया गया है। बिष्ट का कहना है कि उनके पास कई लोगों की ओवर चार्जिंग को लेकर शिकायत आई है। उन्होंने यह भी बताया कि इनके द्वारा बस स्टैंड की शॉप का लाखों रुपया देना बकाया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें