लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बगैर बाईपास घुटने लग पड़ा नाहन शहर का दम

PRIYANKA THAKUR | 29 दिसंबर 2021 at 3:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बेतरतीब खड़े वाहन, अवैध पार्किंग और बढ़ता ट्रैफिक दबाव बना ट्रैफिक पुलिस के गले की फांस

HNN / नाहन

बुधवार को सुबह नाहन शहर से गुजरने वाले वाहन करीब 1 घंटा जाम की स्थिति में खड़े रहे। नाहन शहर से होकर गुजरने वाला नेशनल हाईवे शिमला की ओर जाने वाले वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बुधवार को 11:00 बजे के आसपास हाईवे के बीच एक निजी बस अचानक खराब हो गई। जिसके चलते वाहनों के आसपास से ना गुजर पाने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि खराब बस के आसपास से अन्य वाहन निकल सकते थे मगर सड़क पर बेतरतीब की गई पार्किंग के चलते यातायात पूर्ण रूप से बाधित हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जाम की स्थिति से निपटने के लिए नाहन ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड के जवानों को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी। जाम के चलते स्कूल जाने वाले बच्चे और यात्रियों को भारी परेशानी भी उठानी पड़ी। बताना जरूरी है कि यह जाम पहले कभी-कभी ही लगा करते थे मगर अब हर दूसरे-तीसरे दिन शहर में जाम की स्थिति पैदा होने लग पड़ी है। दिल्ली गेट नाहन से लेकर बस स्टैंड सर्कुलर रोड कहीं भी देखा जाए तो सड़कों के दोनों ओर लोगों के द्वारा अपने वाहन पार्क किए गए हैं, जिसके चलते सड़कें काफी संकरी हो गई हैं।

हैरानी की बात तो यह है कि इस समस्या को लोगों के द्वारा खुद पैदा किया गया है और शहर के लोग अपनी इन खामियों का ठीकरा नाहन की ट्रैफिक पुलिस के सर फोड़ते हैं। वही राकेश पुंडीर, सतीश पुंडीर, अनिल ठाकुर, अमित बंसल आदि का कहना है कि शहर में नगर परिषद के द्वारा पार्किंग के बड़े महंगे रेट रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में नगर प्रशासन पार्किंग को कमाई का जरिया ना बनाकर शहर की व्यवस्था बनाने को प्राथमिकता देता है।

इन लोगों का कहना है कि महंगे दामों पर दी गई पार्किंग के चलते ठेकेदार 80 से 70 रुपये प्रति गाड़ी पार्किंग शुल्क लेते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गाड़ियों का शुल्क पार्किंग में 10 रुपये से अधिक ना रखा जाए। शुल्क कम होने से लोग अपनी गाड़ियों को पार्किंग में खड़े करेंगे, जिससे शहर को जाम की स्थिति से निजात भी मिलेगी। तो वही लोगों ने यह भी कहा कि जब तक शहर को बाईपास नहीं मिल जाता तब तक इस शहर पर से जाम का संकट कभी कम नहीं हो सकता।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]