लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फतेहपुर में जनसभाएं रैलियों पर 30 अक्तूबर तक रोक

SAPNA THAKUR | Oct 27, 2021 at 3:38 pm

HNN/ धर्मशाला

फतेहपुर उपचुनाव के लिए बुधवार शाम छह बजे से लेकर 30 अक्तूबर सांय छह बजे तक जनसभाएं, रैलियां इत्यादि आयोजित करने पर पूर्ण रोक रहेगी इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लाउड स्पीकर इत्यादि का उपयोग भी प्रचार के लिए नहीं किया जा सकेगा। प्रचार के लिए निर्धारित समयावधि समाप्त होने के पश्चात फतेहपुर विस के बाहरी क्षेत्रों के राजनीतिक दलों से संबंधित मतदाताओं को भी चुनाव क्षेत्र छोड़ना होगा।

इस अवधि के दौरान प्रिंट मीडिया में किसी भी तरह के प्रचार के लिए प्रत्याशियों को जिला स्तर पर बनी मीडिया निगरानी कमेटी से प्री सर्टिफिकेशन करवाना जरूरी होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल ने कहा कि निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा कर्मचारियों को मतदान के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनावी डयूटी तथा पोलिंग ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों एवं राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट्स, काउंटिंग एजेंट्स को कोविड वैक्सीनेशन की दोनों खुराकें लेना अनिवार्य है। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपचुनाव में मतदान ईवीएम तथा वीपीवैट के माध्यम से ही करवाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस बार डाक मत पत्र वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति, जो मतदाता सूची में चिन्हित हैं और कोविड-19 संदिग्ध या प्रभावित मतदाताओं को विशेष रूप से डाक मत पत्र जारी किए गए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841