लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रधानमंत्री ने जिला चंबा में सामान्य सेवा केन्द्रों का दायरा बढ़ाने की करी सराहना

SAPNA THAKUR | 22 जनवरी 2022 at 4:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि नीति आयोग के मानकों अनुसार दूरसंचार, महिला एवं बाल विकास और जल जीवन मिशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह बात आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न आकांक्षी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद में भाग लेने के बाद कहीं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संवाद में आकांक्षी जिला चंबा का जिक्र करते हुए कहा कि जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर सामान्य सेवा केन्द्रों का दायरा 67 प्रतिशत से बढ़कर 97 प्रतिशत हो चुका है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन के कार्यों की सराहना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि वर्ष 2018 से शुरू आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला ने विभिन्न सकेतकों पर प्रगति की है तथा डेल्टा रैंकिंग में चम्बा जिला ने मार्च, 2019 में स्वास्थ्य एंव पोषण में द्वितीय रैंक, नवम्बर, 2020 में आधारभूत अधोसंरचना में अच्छा रैंक , सितम्बर, 2021 में ओवरआल अच्छा रैंक जबकि अक्तूबर, 2021 में ओवरआल द्वितीय रैंक हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग के आधार पर जिला चंबा को प्रोत्साहन के रूप में 8 करोड की परियोजनाएं नीति आयोग द्वारा स्वीकृत की गई है और लगभग सीएसआईआर के अंतर्गत 25.04 करोड की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है जोकि संकेतकों के सुधार पर व्यय की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें