Himachalnow / ददहू
10 लाख की लागत से स्थापित एक्स-रे प्लांट से 30 पंचायतों को मिलेगा लाभ
नए एक्स-रे प्लांट का उद्घाटन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज सिविल हॉस्पिटल ददाहु में 10 लाख रुपए की लागत से स्थापित एक्स-रे प्लांट का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय लोगों को नए एक्स-रे प्लांट की सौगात मिलने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से क्षेत्र की 25-30 पंचायतों के लोगों को एक्स-रे करवाने में सहूलियत मिलेगी।
पहले यहां के लोगों को नाहन या निजी अस्पतालों में जाकर एक्स-रे करवाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी, जिससे समय और पैसे की बचत होगी।
स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा और सुधार
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि ददाहु अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का भी प्रावधान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त ब्लड टेस्टिंग के लिए भी नई मशीन जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे लोगों को नाहन या निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टीबी मुक्त भारत अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें
उन्होंने स्थानीय लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय जन सहभागिता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है।
अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
उन्होंने बताया कि ददाहु, संगड़ाह, हरिपुरधार और नौहराधार अस्पतालों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा।
इसके अलावा संगड़ाह अस्पताल के डंगे के निर्माण के लिए 35 लाख रुपए की स्वीकृति भी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने मुख्य अतिथि को सॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, तहसीलदार जय सिंह ठाकुर, एसएचओ ददाहु प्रियंका चौहान, पंचायत प्रधान पंकज गर्ग, डॉ. अशोक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group