लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित – सुमित खिम्टा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 7 फ़रवरी 2025 at 7:21 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

उत्तर भारत का प्रसिद्ध त्रिलोकपुर मेला, तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

मेला आयोजन और व्यवस्थाएं

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला त्रिलोकपुर इस बार 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा के लिए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक नाहन अजय सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं

उपायुक्त सुमित खिम्टा ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मेले को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

यातायात और कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान

मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था तथा ट्रैफिक संचालन के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ निजी सुरक्षा एजेंसियों की भी तैनाती की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक संचालन इस तरह किया जाएगा कि त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े

बैठक में विभिन्न सुविधाओं पर विचार-विमर्श

बैठक में कालाअंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मंदिर की साज-सज्जा, विद्युत आपूर्ति, परिवहन सुविधा और सफाई व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।

निर्देश और भविष्य की योजनाएं

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए और किसी भी तरह की कमी न रहे। बैठक के दौरान एसडीएम नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर राजीव सांख्यान ने मेले के विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी।

इसके अलावा, बैठक में महामाया बाला सुंदरी जी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के आय-व्यय और न्यास द्वारा भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें